9 लेकिन अगर उसके पास अचानक किसी की मौत हो जाए+ तो उसके सिर के बाल दूषित हो जाएँगे जो इस बात की निशानी हैं कि वह परमेश्वर के लिए अलग ठहराया गया है। उसे उस दिन अपना सिर मुँड़वाना चाहिए+ जिस दिन उसे शुद्ध ठहराया जाएगा। उसे सातवें दिन अपना सिर मुँड़वाना चाहिए।