20 तब याजक यहोवा के सामने वे चीज़ें आगे-पीछे हिलाएगा। यह हिलाकर दिया जानेवाला चढ़ावा है।+ ये चीज़ें, साथ ही हिलाकर दिए जानेवाले चढ़ावे के जानवर का सीना और पवित्र हिस्से का पैर,+ याजक के लिए पवित्र हैं। इस तरह नाज़ीर बनकर सेवा करने की अपनी मन्नत पूरी करने के बाद वह आदमी दाख-मदिरा पी सकता है।