19 जब तुम आँखें उठाकर आसमान की तरफ देखोगे और तुम्हें सूरज, चाँद और तारे नज़र आएँगे, तो तुम आकाश की सारी सेना के आगे दंडवत करने के लिए, उसकी पूजा करने के लिए बहक मत जाना।+ तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने यह सब आकाश के नीचे रहनेवाले सभी लोगों के लिए दिया है।