यशायाह 30:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 जिस दिन यहोवा अपने घायल लोगों की मरहम-पट्टी करेगा,*+ जो गहरे घाव उसने दिए थे उनको भरेगा,+ उस दिन पूनम का चाँद ऐसे चमकेगा मानो सूरज चमक रहा हो। और सूरज सात गुना रौशनी देगा+ मानो सात दिनों की रौशनी एक-साथ चमका रहा हो। यशायाह यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 30:26 प्रहरीदुर्ग (अध्ययन),11/2022, पेज 11 यशायाह की भविष्यवाणी-I, पेज 312-313
26 जिस दिन यहोवा अपने घायल लोगों की मरहम-पट्टी करेगा,*+ जो गहरे घाव उसने दिए थे उनको भरेगा,+ उस दिन पूनम का चाँद ऐसे चमकेगा मानो सूरज चमक रहा हो। और सूरज सात गुना रौशनी देगा+ मानो सात दिनों की रौशनी एक-साथ चमका रहा हो।