-
मत्ती 1:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
और दाविद से सुलैमान पैदा हुआ।+ सुलैमान उस औरत से पैदा हुआ जो पहले उरियाह की पत्नी थी।
-
मत्ती 1:6नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
6 यिशै से राजा दाविद पैदा हुआ;
दाविद से सुलैमान पैदा हुआ। सुलैमान उस स्त्री से पैदा हुआ जो पहले उरिय्याह की पत्नी थी;
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
राजा दाविद: इस वंशावली में कई राजाओं के नाम दिए हैं, लेकिन “राजा” सिर्फ दाविद को कहा गया है। इसराएल के शाही खानदान को ‘दाविद का घराना’ कहा जाता था। (1रा 12:19, 20) मत्ती ने आयत 1 में कहा कि यीशु “दाविद के वंश से था।” इस तरह उसने राज के विषय पर ज़ोर दिया और समझाया कि यीशु ही उस राज का वारिस है जिसके बारे में दाविद से करार किया गया था।—2शम 7:11-16.
उरियाह की पत्नी: यानी बतशेबा। उरियाह एक हित्ती था और दाविद के उन सैनिकों में से था जो दूसरे देशों से थे।—2शम 11:3; 23:8, 39.
-
-