-
मत्ती 4:19नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
19 उसने उनसे कहा: “मेरे पीछे हो लो। जिस तरह तुम मछलियाँ इकट्ठी करते हो, मैं तुम्हें इंसानों को इकट्ठा करनेवाले बनाऊँगा।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
इंसानों को पकड़नेवाले: यीशु ने यहाँ ऐसे शब्द इसलिए इस्तेमाल किए क्योंकि शमौन और अन्द्रियास मछुवारे थे। उसके शब्दों से पता चलता है कि अब से वे राज की खातिर ‘जीते-जागते इंसानों को पकड़ते’ जिस तरह वे मछलियाँ पकड़ते थे। (लूक 5:10) इनका यह भी मतलब हो सकता है कि मछुवाई के काम की तरह चेले बनाने के काम में भी कड़ी मेहनत और लगन की ज़रूरत होती, मगर उन्हें यह भी याद रखना था कि उन्हें हमेशा अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे।
-