-
मत्ती 12:31नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
31 इसलिए, मैं तुमसे कहता हूँ कि इंसानों का हर तरह का पाप और निंदा की बातें माफ की जाएँगी, मगर पवित्र शक्ति के खिलाफ निंदा माफ न की जाएगी।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
निंदा की बातें: ऐसी बातें जो परमेश्वर या पवित्र चीज़ों के खिलाफ कही जाती हैं, या जिनसे परमेश्वर की बदनामी या उसका अपमान होता है। परमेश्वर ही पवित्र शक्ति देता है, इसलिए जानबूझकर उस शक्ति के कामों का विरोध करना या उन्हें नकारना परमेश्वर की निंदा करना है। जैसे मत 12:24, 28 में लिखा है, यहूदी धर्म गुरु जानते थे कि यीशु पवित्र शक्ति की मदद से चमत्कार कर रहा है, फिर भी उन्होंने कहा कि वह शैतान की ताकत से चमत्कार कर रहा है।
-