-
मत्ती 15:5नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
5 मगर तुम कहते हो, ‘जो कोई अपने पिता या अपनी माँ से कह देता है: “मेरे पास ऐसा जो कुछ है जिससे तुझे कभी फायदा पहुँच सकता था, वह अब परमेश्वर को समर्पित भेंट है,”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
परमेश्वर के लिए रखी गयी भेंट: शास्त्री और फरीसी सिखाते थे कि एक व्यक्ति जब पैसा, ज़मीन-जायदाद या कोई और चीज़ परमेश्वर को अर्पित कर देता है तो वह मंदिर की हो जाती है। फिर भी इस परंपरा के मुताबिक, वह उन चीज़ों को खुद के लिए इस्तेमाल कर सकता था, मगर माँ-बाप की देखभाल के लिए नहीं। इसलिए ज़ाहिर है कि कुछ लोग अपने माँ-बाप की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी से बचने के लिए अपनी संपत्ति परमेश्वर को भेंट कर देते थे।—मत 15:6.
-