-
मत्ती 17:20नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
20 यीशु ने उनसे कहा: “तुम्हारे विश्वास की कमी की वजह से। क्योंकि मैं तुमसे सच कहता हूँ, अगर तुम्हारे अंदर राई के दाने के बराबर भी विश्वास है, तो तुम इस पहाड़ से कहोगे, ‘यहाँ से हटकर वहाँ चला जा,’ और वह चला जाएगा, और तुम्हारे लिए कुछ भी नामुमकिन न होगा।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
अपने विश्वास की कमी: इनके यूनानी शब्द से जुड़ा एक और शब्द है, जिसका अनुवाद मत 6:30; 8:26; 14:31; 16:8; लूक 12:28 में “अरे कम विश्वास रखनेवालो” किया गया है। यीशु के कहने का मतलब यह नहीं था कि उसके चेलों में बिलकुल विश्वास नहीं है बल्कि उन्हें अपना विश्वास और बढ़ाना था।—मत 6:30; 8:26 के अध्ययन नोट देखें।
सच: मत 5:18 का अध्ययन नोट देखें।
राई के दाने के बराबर: मत 13:31, 32 के अध्ययन नोट देखें।
-