-
मत्ती 27:53पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
53 और कब्रिस्तान में मौजूद बहुत-से लोगों ने ये लाशें देखीं। (कुछ लोग जो कब्रों के पास गए थे, वे यीशु के ज़िंदा किए जाने के बाद पवित्र शहर आए।)
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
कुछ लोग जो कब्रों के पास गए थे: यूनानी क्रिया से पता चलता है कि यहाँ कर्ता बहुवचन में और पुल्लिंग में है, यानी लोगों की बात की गयी है, न कि लाशों (यूनानी में नपुंसक लिंग) की जिनका ज़िक्र आयत 52 में है। ज़ाहिर है कि यहाँ कब्रों के पास से गुज़रनेवाले लोगों की बात की गयी है, जिन्होंने वे लाशें देखीं जो भूकंप की वजह से कब्रों से बाहर निकल आयी थीं। (आय. 51) उन्होंने शहर जाकर इस बारे में दूसरों को बताया।
यीशु के ज़िंदा किए जाने के बाद: कोष्ठक में बतायी घटना बाद में घटी थी।
पवित्र शहर: यानी यरूशलेम।—मत 4:5 का अध्ययन नोट देखें।
-