-
मरकुस 1:13नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
13 यीशु चालीस दिन तक वीराने में ही रहा, जहाँ शैतान उसकी परीक्षा लेने के लिए उसे फुसलाने की कोशिश करता रहा। वह जंगली जानवरों के बीच रहा, और स्वर्गदूतों ने उसकी सेवा की।
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
शैतान: मत 4:1 का अध्ययन नोट देखें।
जंगली जानवरों: यीशु के दिनों में इसराएल के वीराने में बहुत-से जंगली जानवर हुआ करते थे, जबकि आज उतने नहीं हैं। जैसे जंगली सूअर, लकड़-बग्घा, चीता, शेर और भेड़िया। खुशखबरी की किताबों के लेखकों में से सिर्फ मरकुस ने बताया कि उस इलाके में जंगली जानवर पाए जाते हैं। ज़ाहिर है कि यह जानकारी उसने खास तौर से रोमी और दूसरे गैर-यहूदियों के लिए लिखी जो शायद इसराएल के इलाकों से वाकिफ नहीं थे।
-