-
मरकुस 4:38पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 मगर यीशु नाव के पिछले हिस्से में एक तकिए पर सिर रखकर सो रहा था। चेलों ने उसे जगाया और कहा, “गुरु, क्या तुझे फिक्र नहीं कि हम नाश होनेवाले हैं?”
-
-
मरकुस 4:38नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
38 मगर यीशु नाव के पिछले हिस्से में, एक बड़े तकिए पर सिर रखकर सो रहा था। इसलिए चेलों ने उसे जगाया और उससे कहा: “गुरु, क्या तुझे फिक्र नहीं कि हम नाश होनेवाले हैं?”
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तकिए: या “गद्दी।” मसीही यूनानी शास्त्र में सिर्फ इसी आयत में यह शब्द आता है। यूनानी में इस शब्द के साथ निश्चित उपपद इस्तेमाल हुआ है जो दिखाता है कि यह तकिया शायद नाव का हिस्सा था। हो सकता है यह बालू से भरी एक बोरी हो जो नाव के पिछले हिस्से में रखी जाती थी ताकि उसके वज़न से नाव स्थिर रहे, या चमड़े की बनी गद्दी हो जिस पर पतवार चलानेवाला बैठता था, या फिर ऊन का गट्ठर या गद्दी हो जिस पर चप्पू चलानेवाला बैठता था।
-