-
मरकुस 10:13नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
13 अब लोग यीशु के पास छोटे बच्चों को लाने लगे ताकि वह उन्हें अपने हाथ से छूए, मगर चेलों ने उन्हें डाँटा।
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
छोटे बच्चों: हो सकता है कि ये बच्चे अलग-अलग उम्र के रहे हों। यहाँ जिस यूनानी शब्द का अनुवाद “छोटे बच्चों” किया गया है, वह न सिर्फ नए जन्मे बच्चों और शिशुओं के लिए इस्तेमाल हुआ है (मत 2:8; लूक 1:59) बल्कि याइर की 12 साल की बेटी के लिए भी हुआ है (मर 5:39-42)। लेकिन इसके मिलते-जुलते ब्यौरे लूक 18:15 में लूका ने एक अलग यूनानी शब्द इस्तेमाल किया। यह शब्द सिर्फ छोटे-छोटे बच्चों या शिशुओं के लिए इस्तेमाल होता है।—लूक 1:41; 2:12.
-