-
मरकुस 10:38नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
38 मगर यीशु ने उनसे कहा: “तुम नहीं जानते कि तुम क्या माँग रहे हो। क्या तुम वह प्याला पी सकते हो जिसे मैं पी रहा हूँ? या, क्या वह बपतिस्मा ले सकते हो जिसमें मेरा बपतिस्मा हो रहा है?”
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
वह प्याला पी सकते हो: मत 20:22 का अध्ययन नोट देखें।
मेरा जो बपतिस्मा हो रहा है, क्या तुम वह बपतिस्मा ले सकते हो?: या “मैं जो डुबकी लगा रहा हूँ, क्या तुम वह डुबकी लगा सकते हो?” यीशु ने यहाँ शब्द “प्याला” और “बपतिस्मा” एक ही मतलब देने के लिए इस्तेमाल किए। (मत 20:22 का अध्ययन नोट देखें।) यहाँ बपतिस्मे का मतलब है, वह दौर जिससे यीशु तब गुज़रा जब वह प्रचार कर रहा था। इस मामले में उसे मौत में पूरी तरह बपतिस्मा या डुबकी तब दी जाती, जब उसे ईसवी सन् 33 के नीसान 14 को काठ पर लटकाकर मार डाला जाता। जब उसे उठाया जाता यानी ज़िंदा किया जाता, तब उसका यह बपतिस्मा पूरा हो जाता। (रोम 6:3, 4) इससे साफ पता चलता है कि यीशु का मौत में बपतिस्मा, उसे पानी में दिए गए बपतिस्मे से अलग था। उसे पानी में बपतिस्मा प्रचार शुरू करने से पहले ही दिया जा चुका था और उस वक्त मौत में उसके बपतिस्मे की बस शुरूआत हुई थी।
-