-
लूका 4:17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 भविष्यवक्ता यशायाह का खर्रा उसके हाथ में दिया गया और उसने खर्रा खोला और वह जगह ढूँढ़कर निकाली जहाँ यह लिखा था,
-
-
लूका 4:17नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
17 भविष्यवक्ता यशायाह का खर्रा उसके हाथ में दिया गया और उसने खर्रा खोला और वह जगह ढूँढ़कर निकाली, जहाँ यह लिखा था:
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
भविष्यवक्ता यशायाह का खर्रा: मृत सागर के पास मिला यशायाह का खर्रा चर्मपत्र की 17 पट्टियों को जोड़कर बनाया गया था। इसलिए इस पूरे खर्रे की लंबाई 7.3 मी. (24 फुट) है और इसमें 54 खाने हैं। नासरत के सभा-घर में जिस खर्रे से पढ़ा जाता था वह इतना ही लंबा रहा होगा। इसके अलावा, पहली सदी तक बाइबल की किताबें अध्यायों और आयतों में नहीं बाँटी गयी थीं। इसलिए यीशु जो भाग पढ़ना चाहता था वह उसे ढूँढ़ना पड़ा होगा। आयत कहती है कि उसने वह जगह ढूँढ़कर निकाली जहाँ भविष्यवाणी के वे शब्द लिखे थे जिन्हें वह पढ़ना चाहता था। इससे पता चलता है कि वह परमेश्वर के वचन से अच्छी तरह वाकिफ था।
-