-
लूका 6:24नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
24 मगर धनवानो, तुम पर हाय, क्योंकि तुम अपने हिस्से का दिलासा पा चुके।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
अपने हिस्से का सुख पा चुके: यूनानी शब्द अपेखो का मतलब है, “पूरा-पूरा पाना।” यह शब्द अकसर लेन-देन की रसीद पर लिखा होता था जिसका मतलब था, “पूरा भुगतान हो चुका।” यीशु ने कहा कि जो अमीर हैं उन पर हाय पड़ेगी, यानी उन्हें दुख, दर्द और बुरे अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं। लेकिन उन पर हाय इस वजह से नहीं पड़ेगी कि वे आराम की ज़िंदगी बिता रहे हैं। दरअसल यीशु लोगों को खबरदार कर रहा था कि अगर वे धन-दौलत से प्यार करेंगे, तो वे परमेश्वर की सेवा करने में लापरवाह हो सकते हैं और इस वजह से वे सच्ची खुशी पाने का मौका गँवा सकते हैं। ऐसे लोगों को “पूरा भुगतान” मिल चुका होगा, यानी उन्हें जितना सुख मिलना था, वह सब मिल चुका होगा। परमेश्वर उन्हें इससे बढ़कर और कुछ नहीं देगा।—मत 6:2 का अध्ययन नोट देखें।
-