लीटर: या “बत” माप। कुछ विद्वानों का कहना है कि यूनानी शब्द बेतोस इब्रानी के “बत” माप के बराबर था। मिट्टी के बरतनों के कुछ टुकड़े मिले हैं, जिन पर प्राचीन इब्रानी अक्षरों में “बत” लिखा है। इसके आधार पर बताया गया है कि एक बत करीब 22 ली. का होता था।—शब्दावली में “बत” और अति. ख14 देखें।