-
लूका 17:20नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
20 मगर जब फरीसियों ने उससे पूछा कि परमेश्वर का राज कब आ रहा है, तो उसने उन्हें जवाब देते हुए कहा: “परमेश्वर का राज ऐसे अनोखे अंदाज़ से नहीं आ रहा कि उसे साफ-साफ देखा जा सके,
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
ऐसे अनोखे तरीके से . . . कि उसे साफ-साफ देखा जा सके: इनका यूनानी शब्द मसीही यूनानी शास्त्र में सिर्फ यहाँ आया है। यह शब्द एक क्रिया से निकला है जिसका मतलब है, “करीब से देखना; गौर करना।” कुछ विद्वानों के मुताबिक, चिकित्सा-क्षेत्र के लेखक जब किसी बीमारी के लक्षणों पर नज़र रखने के बारे में लिखते थे तो वे यही यूनानी शब्द इस्तेमाल करते थे। यह शब्द इस आयत में जिस तरह इस्तेमाल हुआ है, उससे पता चलता है कि परमेश्वर का राज ऐसे नहीं आ रहा है कि सबको साफ दिखायी दे।
-