फुटनोट
a मूसा की कानून-व्यवस्था में मल-मूत्र साफ करने, शरीर और आस-पास के माहौल की साफ-सफाई, और संक्रामक बीमारियों से पीड़ित इंसान को बाकी लोगों से अलग रखने की हिदायतें दी गयी थीं। डॉ. एच. ओ. फिलिप्स ने कहा कि “लैंगिक संबंध और प्रजनन, बीमारियों की पहचान और इलाज, और बीमारियों से बचाव के बारे में बाइबल में दी गयी बुनियादी जानकारी, हिप्पोक्रैटिस की धारणाओं से कहीं ज़्यादा भरोसेमंद है और नए ज़माने की खोज से मेल खाती है।”