फुटनोट
a शब्द “ममी” दरअसल अरबी शब्द मूमीया से निकला है, जिसका मतलब है “गारा” या “डामर।” यह शब्द सबसे पहले राल से लथ-पथ शव के लिए इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि वह दिखने में काला होता था। आज यह शब्द ऐसे किसी भी इंसान या जानवर के शव के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो आज तक महफूज़ है, फिर चाहे वह संयोग से हुआ हो या जानबूझकर किया गया हो।