फुटनोट
a उदाहरण के लिए, नाइजीरिया के योरूबा लोग अपनी परंपरा के मुताबिक पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं। इसलिए जब किसी माँ का बच्चा मर जाता है तो बहुत मातम मनाया जाता है मगर यह मातम बस कुछ दिनों के लिए होता है। एक योरूबा गाने के टेक में ऐसा कहा गया है: “कलश का पानी छलका है, मगर कलश नहीं टूटा।” योरूबा लोगों के मुताबिक पानी से भरा यह कलश माँ है, जो दोबारा गर्भवती हो सकती है और शायद मरा हुआ बच्चा ही उसकी कोख से पुनर्जन्म ले सकता है। मगर यहोवा के साक्षी ऐसी प्रथाओं को नहीं मानते जो अंधविश्वास पर आधारित हैं, जो अमर आत्मा या पुनर्जन्म जैसी झूठी धारणाओं से निकली हैं और बाइबल पर आधारित नहीं हैं।—सभोपदेशक 9:5, 10; यहेजकेल 18:4, 20.