फुटनोट
b मिसाल के लिए, बाइबल परमेश्वर के मुख, उसकी आँखों, उसके कान, नथनों, हाथों और चरणों के बारे में बताती है। (भजन 18:15; 44:3; यशायाह 60:13; मत्ती 4:4; 1 पतरस 3:12) ऐसे लाक्षणिक शब्दों का हमें शाब्दिक अर्थ नहीं निकालना चाहिए, ठीक जैसे हम उन शब्दों का शाब्दिक अर्थ नहीं लेते जहाँ यहोवा को “चट्टान” और “ढाल” कहा गया है।—व्यवस्थाविवरण 32:4; भजन 84:11.