फुटनोट
b देववादियों ने दावा किया कि, काफ़ी हद तक घड़ीसाज़ की तरह, परमेश्वर ने अपनी सृष्टि को शुरू कर दिया और फिर भावशून्य रीति से असंबद्ध रहते हुए उस पर से अपना ध्यान पूरी तरह से हटा लिया। आधुनिक मीरास (अंग्रेज़ी) पुस्तक के अनुसार, देववादी “विश्वास करते थे कि नास्तिकवाद निराश लोगों द्वारा सृजी गयी एक त्रुटि है लेकिन, कैथोलिक चर्च का सत्तावादी ढाँचा और उसके धर्म-सिद्धान्तों की सख़्ती तथा असहनशीलता उससे भी ज़्यादा दुःखद था।”