फुटनोट
c सन् १९३८ में पूरी दुनिया में ७३,४२० लोग मसीह की मृत्यु का स्मारक मनाने के लिए हाज़िर हुए थे, जिनमें से ३९,२२५ लोगों ने, यानी उपस्थित लोगों के ५३ प्रतिशत ने रोटी और दाखमधु लिया था। सन् १९९८ तक इस स्मारक को मनाने के लिए हाज़िर होनेवालों की संख्या बढ़कर १,३८,९६,३१२ हो गयी जिनमें से सिर्फ ८,७५६ लोगों ने रोटी और दाखमधु लिया था, यह १० कलीसियाओं में से १ व्यक्ति से भी कम की औसत है।