फुटनोट
b बिज़नेस या पैसे के लेन-देन में अगर कुछ हद तक धोखाधड़ी या जालसाज़ी की गयी है तो ये मामले भी यीशु द्वारा बताए गए पाप में शामिल किए जा सकते हैं। हम यह इसलिए कह सकते हैं क्योंकि मत्ती १८:१५-१७ की हिदायत देने के बाद यीशु ने ऐसे दासों (नौकरी करनेवालों) का दृष्टांत बताया जिन पर कर्ज़ था मगर वे इसे चुका न पाए।