फुटनोट
a एक और ज़रूरी बात है: मॆक्सिको के नासीमयेन्टो में शिशु को “बाल ईश्वर” कहा जाता है क्योंकि वे मानते हैं कि परमेश्वर खुद एक शिशु के रूप में इस पृथ्वी पर आया था। लेकिन, बाइबल यीशु को परमेश्वर का बेटा कहती है जिसने इस पृथ्वी पर जन्म लिया था। बाइबल यह भी बताती है कि यीशु, सबसे शक्तिशाली परमेश्वर यहोवा के न तो बराबर है, ना ही उसके समान। इन सच्चाइयों को आप इन आयतों में पढ़ सकते हैं: लूका 1:35; यूहन्ना 3:16; 5:37; 14:1, 6, 9, 28; 17:1, 3; 20:17.