फुटनोट
a हर जगह के कानूनी तौर-तरीके और कागज़ात अलग-अलग होते हैं। इसलिए कानूनी कागज़ात पर दस्तखत करने से पहले उन्हें अच्छी तरह और ध्यान से पढ़ना बहुत ज़रूरी है। अगर निर्दोष साथी ऐसे कागज़ात पर दस्तखत करता/करती है जिसमें लिखा है कि वह अपने साथी द्वारा माँग किए गए तलाक का विरोध नहीं कर रहा/रही है, तो यह अपने साथी को ठुकराने के बराबर ही होगा।—मत्ती 5:37.