फुटनोट
a मसीही यूनानी शास्त्र के लेखकों ने भजन 91 की चर्चा करते वक्त उसे मसीहा पर लागू होनेवाली भविष्यवाणी नहीं बताया। मगर इसमें कोई शक नहीं कि जब यीशु इस धरती पर था तब यहोवा उसके लिए शरणस्थान और दृढ़ गढ़ रहा था। उसी तरह यहोवा इस ‘अन्त के समय’ में रहनेवाले यीशु के अभिषिक्त चेलों के समूह और उनके समर्पित साथियों के लिए भी एक शरणस्थान है।—दानिय्येल 12:4.