फुटनोट
a रोमी कवि होरस (सा.यु.पू. 65-8) ने भी यह सफर तय किया था, और उसने बताया कि सफर के इस दौर में कैसी मुश्किलें आती थीं। होरस ने कहा कि अप्पियुस का चौक “नाववालों और कंजूस सरायवालों से खचाखच भरा होता था।” उसने शिकायत की कि वहाँ “मच्छरों और मेंढकों” की भरमार थी और पानी “बहुत ही गंदा” होता था।