फुटनोट
a एफ. सी. कुक की किताब द होली बाइबल, वित ऐन ऐक्सप्लनेट्री एण्ड क्रिटिकल कॉमेन्ट्री समझाती है कि पुराने ज़माने में शकुन कैसे विचारा जाता था: “पानी से भरे कटोरे में सोना, चाँदी या ज़ेवर डालने के बाद उनका रूप देखकर भविष्य बताया जाता था या फिर आईने की तरह महज़ पानी को देखकर बताया जाता था।” बाइबल टीकाकार क्रिसटफर वड्र्सवर्थ कहते हैं: “कभी-कभी कटोरे को पानी से भरा जाता था और फिर सूरज की किरणों से पानी पर जो छवि बनती, उससे शकुन-विचारा जाता था।”