फुटनोट
a यीशु की आदर्श प्रार्थना की तरह, मातम मनानेवालों की ‘कादिश’ प्रार्थना में भी परमेश्वर के नाम को पवित्र किए जाने की बिनती शामिल है। हालाँकि इस सवाल पर अब भी कुछ वाद-विवाद चल रहा है कि क्या ‘कादिश’ प्रार्थना की शुरूआत मसीह के समय में हुई थी या उससे पहले, मगर इस बात पर हमें ताज्जुब नहीं करना चाहिए कि इसमें और यीशु की आदर्श प्रार्थना में कुछ बातें मिलती-जुलती हैं। यीशु की प्रार्थना नयी और अनोखी नहीं थी। उसमें कही एक-एक बिनती, उस समय के यहूदियों के पास मौजूद शास्त्र पर आधारित थी। असल में, यीशु अपने यहूदी भाइयों को बढ़ावा दे रहा था कि वे उन बातों के लिए प्रार्थना करें, जिनके लिए उन्हें पहले से ही प्रार्थना करनी चाहिए थी।