फुटनोट
b परमेश्वर से मिलनेवाले मार्गदर्शन की एक और मिसाल प्रेरितों 16:6-10 में दी गयी है। वहाँ बताया गया है कि पौलुस और उसके साथियों को “पवित्र शक्ति” (NW) ने एशिया और बितूनिया में “वचन सुनाने से मना किया।” इसके बजाय, उन्हें मकिदुनिया में प्रचार करने के लिए कहा गया, जहाँ कई नम्र लोगों ने सुसमाचार को कबूल किया।