फुटनोट
a कूसा के निक्लस को इन नामों से भी जाना जाता था: नीकोलस क्रीफ्ट्स (क्रेप्स), नीकोलाउस कूसानूस और नीकोलस वॉन कूस। कूस, जर्मनी के उस कसबे का नाम है, जहाँ निक्लस पैदा हुआ था। यह कसबा बॉन शहर से 130 किलोमीटर दूर, दक्षिण की तरफ पड़ता है और इसे आज बर्नकास्टल-कूस के नाम से जाना जाता है।