फुटनोट
a आसा ने शायद उन ऊँचे स्थानों को हटाया हो जहाँ झूठे देवताओं की उपासना की जाती थी, मगर उन स्थानों को नहीं जहाँ यहोवा की उपासना की जाती थी। या हो सकता है कि आसा के राज के आखिरी सालों के दौरान ऊँचे स्थान दोबारा उभर आए हों, जिन्हें उसके बेटे यहोशापात ने अपनी हुकूमत में हटाया था।—1 राजा 15:14; 2 इति. 15:17.