फुटनोट
a कुछ सवालों की वर्क-शीट हर उम्र के लोगों के लिए है। मिसाल के लिए, बक्स “अपने गुस्से पर काबू रखिए” (पेज 221) आपके जवान लड़के या लड़की के साथ-साथ खुद आपके लिए भी फायदेमंद है। ऐसे ही दूसरे और भी बक्स इस किताब में दिए गए हैं। जैसे, “साथियों के दबाव का सामना करने की योजना” (पेज 132-133), “मेरा महीने का बजट” (पेज 163) और “मेरे लक्ष्य” (पेज 314)।