फुटनोट
a बाइबल यह नहीं सिखाती कि परमेश्वर ने किसी औरत के साथ संबंध बनाकर यीशु को पैदा किया था। इसके बजाय, यहोवा ने उसकी सृष्टि एक आत्मिक प्राणी के तौर पर की थी और बाद में उसका जीवन कुँवारी मरियम के गर्भ में डाला ताकि वह इंसान बनकर धरती पर पैदा हो। परमेश्वर, यीशु का सृष्टिकर्ता है इसलिए यह कहना सही होगा कि वह यीशु का पिता है।