फुटनोट
b पहली सदी के मसीही जिस इब्रानी पाठ का इस्तेमाल करते थे, उसमें टेट्राग्रामटन (इब्रानी भाषा के चार अक्षरों में परमेश्वर का नाम) पाया जाता था। सबूत दिखाते हैं कि सेप्टूआजेंट (इब्रानी शास्त्र का यूनानी अनुवाद) में भी ट्रेटाग्रामटन पाया जाता था।