फुटनोट
a बाइबल के कुछ विद्वान दावा करते हैं कि यहूदा ने ‘हनोक की किताब’ से यह भविष्यवाणी लिखी। लेकिन यह किताब बाइबल का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा इस किताब में मनगढ़ंत बातें लिखी हैं और कोई नहीं जानता कि इसे किसने लिखा। कुछ लोग बस यह झूठा दावा करते हैं कि हनोक इसका लेखक है। माना कि इसमें हनोक की भविष्यवाणी एकदम सही लिखी गयी है, लेकिन वह किसी पुराने दस्तावेज़ से लेकर लिखी गयी होगी या ऐसी कहानियों से, जो पुरखाओं से चली आ रही हों। आज हमारे पास वे दस्तावेज़ या कहानियाँ नहीं हैं। यहूदा को शायद ऐसे ही किसी दस्तावेज़ से या कहानी से यह भविष्यवाणी पता चली हो या हो सकता है कि उसने यीशु से इस बारे में जाना हो। यीशु को हनोक के बारे में पता था, क्योंकि उस वक्त वह उसे स्वर्ग से देख रहा था।