फुटनोट
a ग्रीक अक्षरों में सबसे छोटा अक्षर है ι (आइओटा), जिसके लिए इब्रानी भाषा में अक्षर י (योध) है। मूसा ने परमेश्वर का कानून इब्रानी में लिखा था और इसी भाषा में यह कानून लोगों को सिखाया जाता था, इसलिए हम कह सकते हैं कि यीशु मत्ती 5:18 में इब्रानी अक्षर की बात कर रहा था।