फुटनोट
a इस लेख में शब्द “शरणार्थी” उन लोगों के लिए इस्तेमाल हुआ है जिन्हें युद्ध, ज़ुल्म या कुदरती आफतों की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा है। वे शायद किसी नए देश में या अपने ही देश के दूसरे हिस्से में जाकर रहें। शरणार्थियों की मदद करनेवाला संयुक्त राष्ट्र का एक संगठन बताता है कि दुनिया-भर में 113 लोगों में 1 व्यक्ति को मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा है।