फुटनोट
a इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की एक रिपोर्ट बताती है, “जिस आई.यू.डी. में ताँबा ज़्यादा होता है, वह 99 प्रतिशत से भी ज़्यादा असरदार होती है। इसका मतलब है कि आई.यू.डी. इस्तेमाल करनेवाली 100 औरतों में से शायद एक ही गर्भवती हो। जिस आई.यू.डी. में ताँबा कम होता है वह कम असरदार होती है।”