फुटनोट
a कुछ माँओं को अपने बच्चे के साथ ऐसा लगाव पैदा करना मुश्किल लगता है, क्योंकि प्रसव के बाद वे गहरी निराशा में डूब जाती हैं। इसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन कहा जाता है। लेकिन उन्हें इसके लिए खुद को दोष नहीं देना चाहिए। अमरीका के मानसिक स्वास्थ्य राष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक शरीर में होनेवाले बदलावों और भावनाओं के उतार-चढ़ाव की वजह से कुछ माँएँ प्रसव के बाद ऐसी निराशा की शिकार हो जाती हैं। एक माँ को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसने कुछ ऐसा कर दिया जो उसे नहीं करना चाहिए था या फिर ऐसा काम नहीं किया जो उसे करना चाहिए था, इसीलिए उसे बच्चे से लगाव नहीं हो रहा है। इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए 8 जून, 2003 की अँग्रेज़ी सजग होइए! पत्रिका में छपा लेख “पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या है?” पढ़िए।