फुटनोट
a शब्द “भाई” या “भाइयों” में मंडली की बहनें भी शामिल हो सकती हैं। हालाँकि पौलुस ने रोम को लिखी चिट्ठी में “भाइयो” कहा, मगर उसका मतलब बहनें भी था, क्योंकि उसने चिट्ठी में कुछ बहनों का भी ज़िक्र किया। (रोमि. 16:3, 6, 12) कई सालों से प्रहरीदुर्ग में मंडली के मसीहियों के लिए शब्द ‘भाई और बहन’ इस्तेमाल हो रहे हैं।