फुटनोट
b इनका क्या मतलब है? दीनता: दीन लोग वे होते हैं, जो दूसरों के साथ कृपा से पेश आते हैं और गुस्सा दिलाए जाने पर भी शांत रहते हैं। नम्रता: नम्र लोग वे होते हैं, जिनमें घमंड या हेकड़ी नहीं होती; वे दूसरों को खुद से बेहतर समझते हैं। जब यहोवा को नम्र कहा जाता है, तो इसका मतलब होता है कि वह अपने से कम दर्जा रखनेवालों के साथ प्यार और दया से पेश आता है।