फुटनोट
e जिस पर बाल यौन-शोषण का आरोप लगा है, उसके सामने बच्चे को लाना कभी-भी ज़रूरी नहीं होता। बच्चे की माँ या उसका पिता या फिर कोई और भरोसेमंद व्यक्ति प्राचीनों को बता सकता है कि बच्चे ने घटना के बारे में क्या-क्या बताया है। इस तरह बच्चे को और ज़्यादा तकलीफ नहीं पहुँचेगी।