फुटनोट
a जब कोई मौजूदा, जारी संकट-स्थिति होती है जिस में, डॉक्टर की राय में, तात्कालिक उपचार की ज़रूरत है, सिर्फ़ तब ही बच्चे की ज़िन्दगी या स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी समझे जानेवाले उपचार-क्रम (जिन में रक्ताधान शामिल हैं), जनकीय या न्यायिक सहमति के बग़ैर क़ानूनन दिए जा सकते हैं। निःसन्देह, चिकित्सक को उत्तरदायी होना चाहिए जब वह इस क़ानून में दिए आपातिक अधिकार का सहारा लेता है।