फुटनोट
a शादी के बाद एक आदमी अपने परिवार का मुखिया बन जाता है। इस लेख में बताया जाएगा कि यहोवा ने पतियों को क्या अधिकार दिया है, क्यों दिया है और वे यहोवा और यीशु से क्या सीख सकते हैं। दूसरे लेख में बताया जाएगा कि यीशु और बाइबल में बताए दूसरे लोगों से पति-पत्नी क्या सीख सकते हैं। और तीसरे लेख में हम जानेंगे कि मंडली में भाइयों को अपने अधिकार का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।