फुटनोट
a यह दुनिया बुरे लोगों से भरी पड़ी है। लेकिन कई नेक लोग भी हैं जो ऐसे काम करते हैं जो यहोवा की नज़र में सही हैं। ज़रूर आप भी उनमें से एक होंगे। आप ऐसे काम इसलिए करते हैं क्योंकि आप यहोवा से प्यार करते हैं और यहोवा को नेक काम पसंद हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि नेकी क्या होती है और नेक काम करने से क्या फायदा होता है। हम यह भी जानेंगे कि नेक काम करने का अपना इरादा हम और पक्का कैसे कर सकते हैं।