फुटनोट
a यहोवा ने हमें एक लाजवाब आशा दी है। इस आशा पर ध्यान देने से हमारा हौसला बढ़ता है और हम अपनी तकलीफों के बारे में सोच-सोचकर परेशान नहीं होते। इससे हमें हिम्मत भी मिलती है और हम मुश्किलों के बावजूद यहोवा के वफादार बने रहते हैं। इस आशा से हमारी सोच की भी हिफाज़त होती है। हम अपने मन में ऐसे खयालों को आने से रोक पाते हैं जो हमें यहोवा से दूर ले जा सकते हैं। इस लेख में हम इन तीन बातों पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि हम अपनी आशा और पक्की कैसे कर सकते हैं।