फुटनोट
a मंगलवार, 4 अप्रैल, 2023 को दुनिया-भर में लाखों लोग यीशु की मौत का स्मारक मनाएँगे। कई लोग पहली बार इसमें हाज़िर होंगे। इसमें कुछ ऐसे साक्षी भी आएँगे जो कई सालों से स्मारक में नहीं आए हैं। कुछ लोग तो कई मुश्किलें पार करके इसमें हाज़िर होंगे। हमारे हालात चाहे जैसे भी हों, जब हम स्मारक में हाज़िर होने की पूरी कोशिश करेंगे, तो यहोवा यह देखकर बहुत खुश होगा।